UKSSSC Recruitment 2024: सरकारी विभाग में नौकरी पाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन (UKSSSC) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होने वाली है, जिसके बाद इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे।
उत्तराखंड में इन विभागों पर निकली हैं वैकेंसियां
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप सी के करीब 196 पदों पर भर्तियां कराने का ऐलान किया है, इसमें राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभाग शामिल है, बता दे इसमें सिंचाई विभाग में ड्राफ्टमैन, ट्यूबवेल मैकेनिक, डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में प्लम्बर,
स्टेट प्रॉपर्टी डिपार्मेंट में मेंटिनेंस सहायक, UJVNL में तकनीशियन ग्रेड-2 इलेक्ट्रीशियन एंड मैकेनिकल, टेक्निकल एजुकेशन डिपार्मेंट में इलेक्ट्रीशियन व इंस्ट्रूमेंट रिपेयर, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट में बेंतकला प्रशिक्षक और जिला अध्यक्ष उधम सिंह नगर कार्यालय में ट्रेसर के पद पर वैकेंसी निकली है।
UKSSSC Recruitment 2024 में भरे जाएंगे ये पद
बता दे इस भर्ती के तहत टेक्नीशियन ग्रेड 2 इलेक्ट्रीशियन के 21 पद और टेक्नीशियन ग्रेड 2 मैकेनिक के 9 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा इसमें ट्यूब वेल मैकेनिक के 16 पद, ड्राफ्टमैन के ड्राफ्टमैन के 140 पद, इंस्ट्रूमेंट रिपेयर के 3 पद, ट्रेसर के 3 पद, बेतकला प्रशिक्षक का 1 पद, मेंटेनेंस असिस्टेंट का 1 पद, प्लंबर का 1 पद और इलेक्ट्रिशियन का 1 पद शामिल है।
UKSSSC Recruitment 2024 के लिए योग्यता
Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission (UKSSSC) द्वारा निकाली गई इन वैकेंसियो में आवेदन करने के लिए योग्यता की बात की जाए तो आपको बता दे कि ड्राफ्टमैन के पद पर आवेदन करने के लिए आपके पास सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए, जबकि टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए 10वीं पास मार्कशीट के साथ आईटीआई के डिप्लोमा की जरूरत पड़ेगी।
UKSSSC Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए आयु सीमा
यूकेएसएसएससी भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है, हालांकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
UKSSSC Recruitment 2024 Online Apply
जो योग्य उम्मीदवार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह इसकी आधारित वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UKSSSC Recruitment 2024 में आवेदन करने की अंतिम तिथि
यूके अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राज्य सरकार के विभाग में निकाली गई इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू होने जा रही है, इस प्रक्रिया के शुरू होने के बाद जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसमें अप्लाई करना चाहते हैं वह सभी अहम दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं, यह आवेदन प्रक्रिया करीब 20 दिन चलेगी।
बता दे 18 अक्टूबर 2024 को इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि है, जबकि आवेदन में संशोधन करने के लिए 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा, ऐसे में जिन लोगों के फॉर्म में कुछ गलतियां हुई है वह इस अवधि के बीच उसमे संशोधन कर सकते हैं।